खबरविदेश

15 पत्नियों वाले राजा को फिर हुआ ‘प्यार’, पूर्व राष्ट्रपति की बेटी बनेगी 16वीं पत्नी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा की 21 वर्षीय बेटी खबरों में है. 2009 से 2018 के बीच देश के चौथे राष्ट्रपति रहे जूमा की बेटी अफ्रीकी देश इस्वातिनी के राजा से शादी करने जा रही हैं. वो इस्वातिनी के राजा की 16वीं पत्नी होंगी. जूमा की बेटी और इस्वातिनी के राजा की लव मैरिज होने जा रही है.

Liphovela के रूप में दिखाई दीं
21 वर्षीय नोमसेबो जूमा और इस्वातिनी के राजा मस्वाती III की सगाई पारंपरिक नृत्य समारोह के दौरान हुई. दी गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 2 सितंबर को हुए Reed dance (पारंपरिक नृत्य समारोह) में नोमसेबो Liphovela के रूप में दिखाई दीं. इस्वातिनी में Liphovela का मतलब ‘शाही मंगेतर’ होता है. मस्वाती 16वीं बार शाही मंगेतर बने हैं.कई दिनों तक चलने वाला Reed dance एक पारंपरिक समारोह है, जिसमें महिलाएं अपने नारित्व को दर्शाती हैं. इसमें युवा महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनती हैं. इसमें उनके शरीर के ऊपरी हिस्से में कोई कपड़ा नहीं होता है. वो नाचती हैं और गाने गाती हैं. कुछ महिलाएं नकली तलवारें और ढाल लेकर भी डांस करती हैं.

इस पारंपरिक समारोह को उमहलांगा (Umhlanga) के नाम से भी जाना जाता है. इसे इस्वातिनी में “सुंदर” संस्कृति का एक उदाहरण माना जाता है.

13वीं मंगेतर के डांस से आकर्षित थे हुए राजा
ये पहली बार नहीं है कि राजा मस्वाती ने उमहलांगा में अपनी कम उम्र की दुल्हन की घोषणा की है. दर्जनों बच्चों के पिता राजा मस्वाती ने सितंबर 2005 में 17 वर्षीय फिंडिले एनकाम्बुले को रीड डांस में अपनी 13वीं मंगेतर के रूप में चुना था. उस वक्त बीबीसी ने रिपोर्ट की थी कि पारंपरिक डांस समारोह में फिंडिले ने राजा का ध्यान आकर्षित किया था. इससे कुछ दिनों पहले ही राजा ने 18 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ सेक्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था. ये प्रतिबंध HIV-AIDS से लड़ने के प्रयास में लागू किया गया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button