विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 विशिष्ट महिलाएं सम्मानित


भोपाल, 1 मार्च। उद्यम ,समाज सेवा और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 विशिष्ट महिलाओं को संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। सामाजिक संस्था संस्कार सुधा फाउंडेशन द्वारा मेरी उड़ान मेरी पहचान सीजन 8 कार्यक्रम विकसित भारत 2047 विकास भी विरासत भी की थीम पर 1 मार्च को राजधानी स्थित मानस भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आयोजक एवं संस्कार सुधा फाउंडेशन की युवा शाखा अध्यक्ष ने यशस्वी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग कुमार विजय शाह मौजूद रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल सोनू दीदी ने किया। विशेष अतिथि के रूप में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ,महापौर मालती राय इत्यादि मौजूद रहे। इसके साथ ही सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में बुंदेली गायिका कविता शर्मा, यूट्यूबर आलिश लव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
महिला उद्यमियों ने लगाई प्रदर्शनी
इस दौरान राजधानी की महिला उद्यमियों ने खुद के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जिसमें खादी फार फैशन , हैंडलूम वाक, खादी और हैंडलूम वस्तुओं के माध्यम से भारतीय फैशन की समृद्धि का प्रदर्शन किया गया । इसके अलावा एमएसएमई उद्योगों की प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों को पेश किया गया तथा आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में संस्कार सुधा फाउंडेशन की अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्ष रविंद्र माथुर ,राहुल सिंह गुर्जर ,शैलेंद्र रैना, आशा गुप्ता, अंजना मंगल , सीमा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मनमीत कौर ,युवा अध्यक्ष यशस्वी अग्रवाल, अंकित सिंह, उपाध्यक्ष पलाश गोयल, देवांशी माली, भूवनी सिंह राजावत, महामंत्री अलका अहिरवार ,सांस्कृतिक मंत्री जसलीन कौर और अश्विशा तिवारी इत्यादि शामिल हुए।



