विक्रमादित्य प्राइवेट आई.टी.आई. में कैंपस ड्राइव में 16 विद्यार्थियों का चयन



विक्रमादित्य प्राइवेट आई.टी.आई. में कैंपस ड्राइव का आयोजन हुआ, जिसमे इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए SHRIJI ENTERPRISES (UNIT:TESLA TRANSFARMERS PVT LIMITED) ने 16 प्रशिक्षणार्थीयों का चयन किया l कंपनी के चेयरमैन श्री पवन विश्वकर्मा, एच. आर. हेड शिवानी चौकसी एवं सूरज वर्मा ने साक्षात्कार लिएl विक्रमादित्य आई.टी.आई. के पप्राचार्य श्री गिरिराज हरोड़े ने चयनित स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी l महाविद्यालय के चेयरमैन श्री आदित्य नारोलिया ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित किये और कहा की ऐसे आयोजन छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने में मदद करते हैंl चयनित छात्रों ने ख़ुशी जाहिर की और संस्थान का आभार व्यक्त कियाl संस्था में पूर्व में भी इस तरह के कैंपस ड्राइव होते रहे हैं. और आगे भी होते रहेंगे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर नितिन नितिन कैथल एवं हरी यदुवंशी के द्वारा छात्रों का कंपनी में चयन होने पर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीl
