खबरमध्य प्रदेश

स्कूल की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘बीबीटी मीट’ में जुटे 175 पूर्व विद्यार्थी

1963 से लेकर 2011 बैच तक के 175 पूर्व छात्र एक साथ जुटे

भोपाल। भोपाल के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर एसेज़ एसोसिएशन ऑफ कॉन्वेंट एक्स-स्टूडेंट्स द्वारा ‘बीबीटी – ब्रिंगिंग बैक टुगेदर’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1963 बैच से लेकर 2011 बैच तक के 175 पूर्व छात्र एक साथ जुटे, जिससे यह आयोजन भावनात्मक और यादगार बन गया। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को भदभदा स्थित एक होटल में किया गया। इस मिलन में 1979 बैच के छात्रों ने कोरोना काल और अन्य कारणों से दिवंगत साथियों को म्यूजिकल ट्रिब्यूट देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं डांस, म्यूज़िक और गेम्स जैसी गतिविधियों के माध्यम से आयोजन में शामिल एलुमनी ने शाम को खास बना दिया।

एसेज़ एसोसिएशन की संस्थापक सदस्य रीता ललवानी ने बताया कि यह आयोजन लंबे अंतराल के बाद सभी पूर्व छात्रों को फिर से जोड़ने की एक पहल है। उन्होंने कहा कि वर्षों से बिछड़े साथियों का एक मंच पर आना अपने-आप में भावनात्मक अनुभव रहा। वहीं रेणु हांडा एवं उनकी टीम ने आयोजन की समन्वयात्मक व्यवस्था और सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सुचारु और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संचालन में रचना पारेख की सक्रिय भूमिका रही। रुबीना ताजवर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में और डेकोरेशन में अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम में यह भी साझा किया गया कि स्कूल की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह मिलन एक मजबूत आधारशिला है। आगे आने वाले समय में एसेज़ एसोसिएशन के माध्यम से विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और सहभागिता आधारित कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश में रह रहे पूर्व छात्र सक्रिय रूप से शामिल होंगे।आयोजन में गेट-टुगेदर में भोपाल सहित देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ दुबई और ऑस्ट्रेलिया से भी सहभागिता रही। फरजाना मिर्जा सबसे सीनियर जोसेफाइट 63 बैच की यूएसए से आई ।सभी ने इस मिलन को यादगार बताते हुए भविष्य में और अधिक व्यापक आयोजनों की उम्मीद जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button