खबरमध्य प्रदेश

किशोर कुमार के नगमों से मोहा मन

  1. किशोर कुमार के नगमों से मोहा मन
    भोपाल, 7 जुलाई। बालीवुड के सदाबहार गायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया। मधुर वेलफेयर सोसायटी द्वारा 7 जुलाई को राजधानी स्थित पालीटेक्निक सभागार में शहर के गायकों ने सुमधुर प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। गायकों ने किशोर दा प्रमुख सदाबहार नगमे पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोसायटी की अध्यक्ष रमन सोनिया यादव ने बताया कि सांस्कृतिक, सामाजिक कार्य के साथ -साथ मधुर वेलफेयर सोसायटी शौकिया और उभरते कलाकारों के लिए मंच प्रदान करती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भगवान दास सबनानी और नगम निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी थे। तुलसीराम पटेल रामबाबू शर्मा, संजय व्यास राजू बड़गुजर, जगदीश रायकवार और राजेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मनोज पटवा, संजय तिवारी, अजय मेवाड़, जितेंद्र आर्य, सुनील सैनी, राम नौमोरे, राजेश परतें, मीता श्रीवास्तव, आरती लालवानी इत्यादि ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

जगदीश रायकवार ने पेश किया…………
कि: हमको तो यारा तेरी यारी जान से प्यारी
तू चाहे तोड़ दे
तुझको दीवाना (कैसे छोड़ दे) -२
ए हमको तो यारा …

दिल के डायमंड मोती आजा मेरे दिल में आ
तू है दौलत मेरी आ मेरी मंजिल में आ
ऐ मेरी तमन्ना तू कहीं न जा हाय रे हाय कहीं न जा
ए दिल के डायमंड मोती …
हमको तो यारा …

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button