2 साल से कैंसर से जूझ रहे थे अतुल परचुरे , मौत के बाद पत्नी ने बताई कॉमेडियन के ”दर्द” की कहानी
मुंबई: फेमस एक्टर अतुल परचुरे अब हमारे बीच नहीं रहे। एक्टर 57 की उम्र में कैंसर से जंग हार गए।अतुल परचुरे अपने पीछे पत्नी सोनिया परचुरे और बेटी सखील परचुरे को छोड़ गए हैं। हाल ही में सोनिया नेएक इंटरव्यू में अतुल परचुरे के आखिरी दिनों की दर्दनाक कहानी बयां की है। सोनिया परचुरे ने एक इंटरव्यू में बताया- ‘अतुल को दो साल पहले ही कैंसर का पता चला था। इस दौरान वह अतुल के साथ मजबूती से खड़ी रहीं। अतुल शुरू से ही मेरे हीरो थे। मुझे उन्हें ऐसी स्थिति में देखकर बहुत दुख हुआ। उन्हें डॉक्टर की बात चुपचाप सुननी पड़ रही थी। दरअसल, अतुल चुपचाप सुनने वालों में से नहीं थे। ऐसा कभी नहीं होता था। तभी मुझे एहसास हो गया कि ये बीमारी कितनी असहनीय है।’
एक समय तो उनकी आवाज ही चली गई। मैंने डॉक्टर से कहा- ‘अतुल की आवाज चली गई है। उनकी हालत देखकर मैं बस यही सोचती कि उन्हें इससे कैसे बाहर निकालूं। ऐसी स्थिति में आप उन्हें चाहकर भी यातना से बाहर नहीं निकाल सकते।’ सोनिया ने आगे कहा- ‘कैंसर पर काबू पाने के बाद उन्होंने नाटक के जरिए एक्टिंग में वापसी की लेकिन पिछले दो हफ्ते से अतुल की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में उनका इलाज किया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।’