2025 होगा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष —सारिका
*समृद्धि के लिए 2025 मानेगा सहकार उत्सव के रूप में —सारिका*
*मध्य प्रदेश सहकारिता पंजीयक मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में सारिका का कार्यक्रम*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 घोषित किए जाने के अवसर पर नेशनल अवॉर्ड प्राप्त सरिका घारू द्वारा प्राथमिक कृषि सहकारी एवम ऋण समितियों के माध्यम से समावेशी आर्थिक विकास, सामाजिक समानता, समृद्धि और सतत विकास के उद्दाश्यों की जानकारी दी गई l यह कार्यक्रम श्री मनोज कुमार सरियाम पंजीयक सहकारी सस्थाएं मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन में किया गया l सारिका ने बताया कि इस वर्ष के दौरान किसान उत्पादक संगठनों का गठन, सहकारी बैंकों को मजबूत बनाना, सहकारी शक्कर मिलों का पुनरुद्धार, पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की स्थापन जैसी गतिविधियां की जाएगी इनके माध्यम से समृद्धि एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किए जायेंगे l