
सिंगापुर में डूबने से मशहूर असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच में असम पुलिस को अब तक विदेशी एजेंसियों से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। सीआईडी ने घटना के समय मौजूद 11 लोगों को समन भेजे हैं, जिनमें से केवल एक ने पेशी दी। भारत सरकार के जरिए सिंगापुर से सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मांग की गई है।सिंगापुर में बीते दिनों समुद्र में डूबने से मशहूर असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत हो गई थी। मामले में शुरुआत से ही जांच को लेकर मांग और चर्चा दोनों तेज है। वहीं दूसरी ओर अभी तक पुलिस को विदेशी एजेंसियों से कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। शनिवार को असम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सिंगापुर की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
बता दें कि असम पुलिस की क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) इस मामले की जांच कर रही है। सीआईडी ने उन असम मूल के 11 लोगों को समन भेजा है, जो जुबीन गर्ग के अंतिम समय में उनके साथ सिंगापुर में मौजूद थे। पहले समन के बाद सिर्फ एक व्यक्ति ने ही पेशी दी है, बाकियों को दूसरी बार समन भेजा गया है।
सिंगापुर से की गई है इन सबूतों की मांग
सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर से मदद लेने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के माध्यम से ‘म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी’ (एमएलएटी) के तहत औपचारिक अनुरोध भेजा गया है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य सबूतों की मांग की गई है। यह अनुरोध सिंगापुर के अटॉर्नी जनरल ऑफिस को भेजा गया है, जो कि अभी भी विचाराधीन है।गुप्ता ने कहा कि हम बिना सिंगापुर सरकार की अनुमति वहां जाकर जांच नहीं कर सकते। यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होगा और हमें वीजा नियमों के उल्लंघन के लिए दंडित भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सिंगापुर स्थित भारतीय उच्चायोग लगातार स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और सहयोग मांग रहा है।समन भेजे गए व्यक्तियों को होना होगा पेश
इस दौरान गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि समन भेजे गए लोगों को वीडियो कॉल से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत रूप से पेश होकर बयान देना होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी लोग जल्द ही जांच में सहयोग करेंगे। इसी बीच जुबीन गर्ग की मौत के बाद भारत में जो पोस्टमॉर्टम किया गया था, उसका विसरा रिपोर्ट गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
विशेषज्ञों की टीम रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है, जिसके बाद अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अदालत और परिवार को सौंपी जाएगी। सिंगापुर में किए गए पहले पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट पर गुप्ता ने कहा कि यह रिपोर्ट जुबीन गर्ग के परिवार को दी गई है, लेकिन उन्हें इसे साझा न करने की सलाह दी गई है।
अबतक सात लोगों की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महांता, जुबीन के कजिन संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, संगीतकार शेखरज्योति गोस्वामी, गायिका अमृतप्रवा महांता और दो पीएसओ शामिल हैं। मामले की जांच जारी है और असम पुलिस सभी कानूनी रास्तों से सिंगापुर से जानकारी लेने की कोशिश कर रही है।