करुणा बुद्ध विहार में 28वां बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न
परिचय सम्मेलन से खर्च में बचत होती है -सोमकुंवर


परिचय सम्मेलन से खर्च में बचत होती है -सोमकुंवर
भोपाल : दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया शाखा भोपाल द्वारा 28 वां बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन करुणा बुद्ध विहार,1250, तुलसी नगर, भोपाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रांरभ पूज्य भन्ते महाकश्यप द्वारा बुद्ध वंदना के साथ किया गया। आयोजन को दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया के ट्रस्टी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंजि. धम्मरतन सोमकुवर, आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. मोहनलाल पाटील, बीएसआई राष्ट्रीय सचिव बी टी गजभीये, समता सैनिक दल के उदयभान चवरे, चिंतामन पगारे, मनोज मानिक, अशोक पाटील एवं प्रबुद्ध महिला मंडल की अध्यक्षा अंजली चवरे ने संबोधित किया। उपस्थित युवक-युवती को शुभकामनाएं दी। मध्यप्रदेश के इन्दौर, उज्जैन, पांढूर्णा, ग्वालियर, सीहोर, भोपाल, बैतूल, देवास, बालाघाट, सिवनी आदि जिला के युवक, युवतियां पधारने के साथ साथ दिल्ली, महाराष्ट्र के पूना आदि स्थानो से युवक-युवतियों का बायोडाटा प्राप्त हुआ है। संस्था के पास 162 युवक-युवती का बायोडाटा आया है। संस्था सभी का बायोडाटा को लेकर 15 दिन मे पत्रिका निकाल कर सभी उपासक/उपासिकाओ को सशुल्क करुणा बुध्द विहार में उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम का संचालन भोपाल शाखा के महासचिव अशोक पाटील द्वारा गया। सोमकुंवर ने कहा कि परिचय सम्मेलन से वर वधू के लिए जीवनसाथी तलाशने खर्च में बचत होती है।




