चौरसिया समाज की 300 प्रतिभाएं सम्मानित
चौरसिया समाज श्री राम मंदिर समिति चौक बाजार भोपाल द्वारा किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

भोपाल। चौरसिया समाज श्री राम मंदिर समिति चौक बाजार द्वारा राजधानी स्थित मानस भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में 152 प्रतिभाशाली बच्चों सहित 300 लोगों को सम्मानित किया गया। श्री राम मंदिर समिति चौक बाजार भोपाल के अध्यक्ष नितेश चौरसिया ने बताया कि पांचवी से लेकर 12वीं तक 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों और 20 अप्रैल को समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में उल्लेखनीय कार्य करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समाज के महिलाओं और पुरुषों को भी सम्मानित किया गया। नितेश चौरसिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य प्रतिभाओं और समाज के लोगों को सम्मानित करके और अच्छा करने के लिए प्रेरित करना है। वही श्री राम मंदिर समिति चौरसिया समाज के सचिव राजेश चौरसिया ने कहा कि समिति द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ ही समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया ,जो हमेशा समाज के उत्थान और समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं उन्हें भी सम्मानित किया जा रहा है।
हर वर्ष नाग पंचमी पर करते हैं आयोजन सत्यनारायण चौरसिया
वरिष्ठ समाजसेवी सत्यनारायण चौरसिया ने कहा कि चौरसिया समाज द्वारा हर वर्ष नाग पंचमी पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष कार्यक्रम में चौरसिया समाज के प्रतिभावान बच्चों और समाज के उत्थान के लिए आगकार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है इसके अलावा 20 अप्रैल को इसी स्थान पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में अहम भूमिका निभाने वाले समाज शैलियों को भी सम्मानित किया गया।