खबरमध्य प्रदेश

लायंस क्लब विदिशा हमेशा निशुल्क शैक्षिक सेवाओं को प्रदान करने में अग्रणी रहता है। जहां वह संस्कार कक्षा लगाकर बच्चों को संस्कार प्रदान करता है, तो वही गरीब, निर्धन बच्चों को पिछडे क्षेत्र में निशुल्क शिक्षण प्रदान करने का कार्य भी करता है। इसी क्रम में आज हायर सेकेंडरी स्कूल कस्बा अहमदपुर में प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम संपन्न किया। ‌ मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि आज प्रधानमंत्री जी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम टीवी द्वारा प्रसारित किया जा रहा था। जिसका उद्देश्य परीक्षा के प्रति जो डर छात्रों में रहता है। उस डर को दूर करने एवं छात्रों को मोटिवेट करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, छात्रों से चर्चा करते हैं। उनके मन में उठने वाले प्रश्नों का समाधान भी करते हैं एवं रूबरू चर्चा कर बच्चों का हौसला भी बढ़ाते हैं। ‌ लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने अपनी टीम के पदाधिकारी के साथ कक्षा में छात्रों को प्रधानमंत्री जी वाले कार्यक्रम को दिखाया जिसमें प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव एवं उनके स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। अध्यक्ष महोदय ने छात्रों से परिचर्चा के उपरांत प्रश्न करने के लिए प्रेरित किया एवं छात्रों द्वारा किए गए प्रश्नों के समाधान भी किया । आपने छात्रों से कहा कि इसको देखने के पश्चात इसका आप चिंतन मनन अवश्य करें क्योंकि जीवन में जिस चीज का हम चिंतन करते हैं, वही चीज हमारे आचरण में आती है। वही हमारे सद्गुण बनती है। इसीलिए पुराने समय में चिंतन, मनन, ध्यान पर अधिक जोर दिया जाता था। उसकी आज नितांत आवश्यकता है। आपने मोदी जी के इस कार्यक्रम को मनोवैज्ञानिक एवं मोटिवेशनल बताया। ‌ ‌ कार्यक्रम का संचालन पन्नालाल किरार एव आभार व्यक्त प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उपसरपंच ब्रांड टी पार्टी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें लायंस क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, लायन श्रीमती जयंती सोनी, लायन घनश्याम स्वर्णकार, संस्था प्राचार्य राजेश श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ शिक्षक पन्नालाल किरार, विनोद कुमार सैनी, सीएसी अतुल साहू एवं गोविंद दांगी, अभिलाषा शर्मा, कामिनी नेमा, तनुजा आदि स्टाफ उपस्थित रहा।
[2/10, 9:52 PM] Arun Kumar Soni: *कार्यक्रम को देखने के पश्चात उसका चिंतन मनन करना यानी कि जीवन के आचरण में आना सुनिश्चित करता है- लायन अरुण कुमार सोनी*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button