मध्य प्रदेश
विक्रमादित्य प्राइवेट आई आई.टी.आई. में कैंपस ड्राइव में 4 विद्यार्थियों का चयन


विक्रमादित्य प्राइवेट आई.टी.आई. रातीबड़ में कैंपस ड्राइव का आयोजन हुआ l जिसमें Jonhs Lift and scalatory company ने भाग लिया l प्लेसमेंट में कुल 20 छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें से 4 छात्रों का विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार लिया गया l विक्रमादित्य आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री गिरिराज हरोड़े ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने में मदद करते हैं। चयनित छात्रों ने खुशी जाहिर की और संस्था का आभार व्यक्त किया। संस्था में पूर्व में भी इस तरह के कैंपस ड्राइव होते रहे और आगे भी होते रहेंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर नितिन कैथल एवं हरि यदुवंशी के द्वारा छात्रों का कंपनी में चयन होने पर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्लेसमेंट अधिकारी
नितिन कैथल


