10 से 65 आयु वर्ग के 40 उपासकों ने परीक्षा के माध्यम से बाबा साहब को समझा
करुणा बुध्द विहार में ज्ञानबोध परिक्षा सम्पन्न


भोपाल, 10 मई।महाकारुणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2587वीं जयंती का संदेश समाज तक पहूंचाने और लोगों में अधिक से अधिक धम्म प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से आज डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी एवं महाकारुणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित 30 पेज की विस्तृत जानकारी 15 दिवस पूर्व लोगों में वितरित की गई थी, जिससे उसका अध्ययन कर परिक्षा में सम्मिलित हो सके। करुणा बुध्द विहार में दोपहर 12 बजे से ज्ञान परिक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में लगभग 40 उपासकों ने भाग लेकर पूछे गये प्रश्नों का लिखित जवाब दिया और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को समझा। ज्ञानबोध परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपासकों को भगवान बुद्ध की जयंती के दिन प्रमाण पत्र, बुद्ध एण्ड हिज धम्म ग्रंथ, बाबासाहेब जी की तस्वीर एवं निर्धारित पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा के आयोजक दलित बंधु ने बताया कि इस परीक्षा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय और उनके द्वारा बनाए गए संविधान से संबंधित सवाल पूछे गए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जय बोलने के साथ ही उनके सिद्धांतों को समझना और पालन करना जरूरी है । बाबा साहब चाहते थे कि सभी समाज आर्थिक रूप से सशक्त बने और यह तभी संभव होगा जब लोग शिक्षित होंगे। बंधु ने कहा कि इस कार्यक्रम में महिला मंडल ने भी बड़ी भूमिका निभाई ।हम आगे शहर के सभी वार्डों में पहुंचकर लोगों को आर्थिक उत्थान और शिक्षा के लिए सशक्त बनाने जागरूक करेंगे।
वहीं जिला महासचिव अशोक पाटिल ने बताया कि
बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कोचिंग की जरूरत है ।हम उसके लिए प्रयास करेंगे साथ ही । एक अस्पताल भी होना चाहिए शिक्षण संस्थान भी होने चाहिए क्योंकि आज निजीकरण और महंगाई के चलते बहुत सारे बच्चे मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग जैसी बड़ी शिक्षाओं से वंचित रह जाते हैं। हम चाहते हैं कि बच्चे अच्छी पढ़ाई करके आगे बढ़ सके और अपने परिवार समाज और देश के निर्माण में भूमिका निभाएं।




