400 पार नहीं लेकिन तीसरी बार मोदी सरकार : उत्तर में थोड़ा कम, दक्षिण में BJP ‘बमबम

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के सातों फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. अब 4 जून को नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2024) सामने हैं. ज्यादातर Exit Poll में तीसरी बार मोदी सरकार के आने का अनुमान है. दो एग्जिट पोल को छोड़ दें, तो BJP की अगुवाई वाले NDA के 400 पार नहीं होते दिख रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 370 सीटें मिलने का अनुमान है. लेकिन News24-टुडेज चाणक्य ने NDA के लिए 400 सीटों का प्रीडिक्शन दिया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने भी NDA के लिए 400 पार का प्रीडिक्शन दिया है. विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को 125 से 150 सीटें मिल सकती हैं. NDTV ने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों का कंपाइल एनालिसिस किया है. NDTV के Poll of Exit Poll 2024 के मुताबिक, NDA को ओवरऑल 358 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस को 148 सीटों का अनुमान है. जबकि अन्य को 37 सीटें मिलती दिख रही हैं.
तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को बिहार में झटका लग सकता है. यहां उसकी 10 सीटें घट सकती हैं. जबकि INDIA गठबंधन को 42% सीटें मिलती दिख रही हैं. दूसरी ओर, दक्षिण भारत में BJP की एंट्री होती दिख रही है. यहां 3 एग्जिट पोल में BJP को तमिलनाडु में 2-3 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया है. केरल में भी BJP का खाता खुलने जा रहा है. यहां भी NDA को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. कर्नाटक में BJP को फायदा मिलेगा. यूपी की बात करें, तो यहां BJP की कुछ सीटें घट सकती हैं. हिंदी पट्टी के राज्यों की बात करें, तो मध्य प्रदेश और राजस्थान में BJP को एकतरफा बढ़त मिलती दिख रही है. मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से BJP को 28 सीटें मिल सकती हैं. छिंदवाड़ा सीट इस बार भी फंस सकती हैं. जबकि राजस्थान में भी BJP को 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. छत्तीसगढ़ में BJP को अच्छा खासा गेन मिल सकता है. यूपी की बात करें, तो यहां की 80 सीटों में 60 से 70 सीटें BJP ले जा सकती है. INDIA अलायंस के लिए 6 से 11 सीटों का अनुमान जताया गया है.
यहां देखिए तमाम एग्जिट पोल के नतीजे:-
–रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में BJP प्लस को 359 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जबकि कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस के लिए 150 सीटों का अनुमान जताया गया है.
–इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में BJP प्लस (NDA) को 371 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. INDIA अलायंस को 125 सीटें मिलने का अनुमान है.
–इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में NDA के लिए 371 सीटों का अनुमान है. जबकि INDIA को 125 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं.
–SAAM-जन की बात के एग्जिट पोल में BJP प्लस यानी NDA को 377 सीटें पर जीत का प्रिडिक्शन है. INDIA अलायंस को 151 सीटें मिलती दिख रही हैं.
–रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल में NDA को 368 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA 125 सीटें जीत सकती है.
–News Nation के एग्जिट पोल में NDA को 342 से 338 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि INDIA अलायंस को 153-169 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य पार्टियों को 21-23 सीटें मिल सकती हैं.
–दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 281 से 350 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA के लिए 145 से 201 सीटों का अनुमान जताया गया है. अन्य पार्टियों के खाते में 33 से 49 सीटें जा सकती हैं.
-इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 371-401 सीटें मिलती दिख रही है. INDIA अलायंस को 109 से 139 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 28-38 सीटें जा सकती हैं.
–ABP-C वोटर्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA के लिए 244 से 292 सीटों का अनुमान है. जबकि INDIA को 123-169 सीटों का अनुमान है. अन्य को 4 से 12 सीटें मिल सकती हैं.
-News24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 400 सीटें मिलती दिख रही हैं. INDIA को 107 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य के खाते में 36 सीटें जाएंगी.
–इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भी NDA को 400 पार मिलता दिखाया गया है. पोल के मुताबिक, NDA को 361-401 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि INDIA को 131-166 मिलने के आसार हैं. अन्य को 8-20 सीटें मिलने का अनुमान है.
–टाइम्स नाउ ETG के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 358 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि INDIA अलायंस के लिए 152 सीटों का अनुमान जताया गया है. अन्य के हिस्से में 33 सीटें जा सकती हैं.
–न्यूज 18 के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 355 से 370 सीटें मिल सकती हैं. INDIA को 125 से 140 सीटें मिल सकती हैं.