खेल
45वां शतरंज ओलंपियाड: भारतीय टीम की लगातार छठी जीत , शीर्ष पर पहुंचा भारत

बुडापेस्ट, हंगरी ( निकलेश जैन ) भारतीय पुरुष और महिला शतरंज टीमों ने 45वें विश्व शतरंज ओलंपियाड के छठे दौर में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। अर्जुन एरिगैसी और विदित गुजराती की महत्वपूर्ण जीतों ने भारतीय पुरुष टीम को हंगरी के खिलाफ 3-1 से विजयी बनाया, जबकि महिला टीम ने दिव्या देशमुख की जीत के दम पर अर्मेनिया पर 2.5-1.5 से जीत दर्ज की।
अर्जुन की लगातार छठी जीत
विश्व के नंबर चार ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने छठे दौर में तीसरे बोर्ड पर हंगरी के सजुगिरोव सानन को मात देकर अपनी लगातार छठी जीत हासिल की। इस जीत के साथ अर्जुन का ओलंपियाड में परफेक्ट स्कोर बना हुआ है, और वह 2791 की करियर-हाई रेटिंग तक पहुंच चुके हैं।