एजुकेशनमध्य प्रदेश

विक्रमादित्य कालेज के 46 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन में चयन

पीएनबी मेटलाइफ में 29 और मैग्नस में 17 विद्यार्थियों का हुआ सलेक्शन , प्राचार्या डॉ दीपिका सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई 

भोपाल। विक्रमादित्य कालेज में PNB Metlife एवं Magnum का कैंपस आयोजित किया गया। जिसमें बी. बी.ए., बी.काम., एम.काम. एवं एम.बी.ए. उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने भाग लिया। कम्पनी द्वारा लिये गये साक्षात्कार में 95 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें PNB Metlife में 29 छात्र एवं 17 छात्र Magnum में चयनित हुये। साक्षात्कार के लिये PNB Metlife के क्लस्टर हेड श्री सुमित विश्वकर्मा, सी.डी.एम. श्री शशि मोहन चोहान, डिस्ट्रीब्यूशनल मैनेजर श्री आलोक असाटी ने प्रतियोगियों का साक्षात्कार लिया। Magnum Group के एच.आर. श्री मिलन सोनी एवं पराग सेन ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। Magnum में सभी नान-टेक्नीकल ब्रांच के छात्रों ने भाग लिया जिनमें से 17 छात्रों का चयन प्रथम राउण्ड के लिए हुआ। कालेज प्राचार्य डॉ. दीपिका सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इतनी बड़ी सफलता के लिए छात्रों की स्वयं की मेहनत है कालेज तो सिर्फ एक माध्यम है उन्होंने कहा कि छात्रों को डिग्री के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करनी चाहिये। पूर्व में भी विप्रो, बैंक ऑफ अमेरिका, थ्रीएमटीम, टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, डीगा टेक्नॉलॉजीस, टेक महिन्द्रां, फर्स्ट सोर्स एवं कृतार्थ ग्रुप के द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट किये गये है। संस्था द्वारा लगातार छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुये इस प्रकार के कैंपस आयोजित किये जाते रहे है। सभी चयनित छात्रों को संस्था के चेयरमेन श्री आदित्य नारोलिया, प्राचार्य डॉ. महादेव पंडागरे एवं मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. आर.के. शुक्ला द्वारा बधाई एवं शुभकामनाऐं दी गई।
प्राचार्य डॉ. महादेव पंडागरे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button