खबरमध्य प्रदेश
सांसद आलोक शर्मा के जन्मदिवस पर 501 कंबल वितरित किए
मानव सेवा ही माधव सेवा -आलोक शर्मा
भोपाल ।सांसद आलोक शर्मा के जन्मदिवस पर गुरुनानक मण्डल द्वारा नीलकंठ मंदिर ईदगाह हिल्स पर सेवा बस्ती के 501 बुजुर्गो और बच्चो को कम्बल और स्वेटर वितरण किये, इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा ने कहा मानव सेवा ही माधव सेवा है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे देश विकास की और अग्रसर है, केंद्र और राज्य सरकार जानकल्याणी योजनाओं के द्वारा अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का कार्य कर रही है, इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, महेश मकवाना, सरोज आसेरी, सुनिल सराठे,सुकांति ठकुरिया, राजकुमारी डागोर, मीरा बाई, कुसुम, गोरधन,विष्णु राजपूत, यतिन मकवाना, राजा शर्मा,मुकेश सोलंकी, संदीप कल्याणे, प्रभात मालवीय, विवेक तिवारी, चंदू यादव सहित सेकड़ो बुजुर्ग और बच्चे उपस्थित थे