501 कन्याओं का पूजन कर किए मिट्टी के सकोरे का वितरण
प्रधानमंत्री के आह्वान पर किए 501 कन्याओं को मिट्टी सकोरे, गर्मी में कोई पक्षी प्यासा न रहे, बांटे 501 सकोरे

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर गुरुनानक मंडल द्वारा 501 कन्याओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कन्याओं के पर धोकर तिलक कर चुनरी उड़ाई। विगत माह मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घरों पर पक्षियों को गर्मी से राहत के लिए सकोरे रखने का आह्वान किया था, इसी निमित्त मंडल ने बच्चों को मिट्टी के सकोरे दिए एवं उपहार स्वरूप पानी की बॉटल, पेटीज आदि भेंट किएचैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर गुरुनानक मंडल द्वारा 501 कन्याओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कन्याओं के पर धोकर तिलक कर चुनरी उड़ाई। विगत माह मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घरों पर पक्षियों को गर्मी से राहत के लिए सकोरे रखने का आह्वान किया था, इसी निमित्त मंडल ने बच्चों को मिट्टी के सकोरे दिए एवं उपहार स्वरूप पानी की बॉटल, पेटीज आदि भेंट किए। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि गर्मी में हमें अपने घर की छतों पर, बालकनी में सकोरे रख कर पक्षियों की सेवा करना है और प्रधानमंत्री जी इस आह्वान को पूरा करना करना है। मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा कि देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर सभी सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। इस अवसर पर एम पपु हसन,महेश मकवाना, भगवानदास ढालिया, सुनील सराठे,राजकुमारी डागोर, सुकांति ठकुरिया, लक्ष्मी महाजन, गोरधन अहिरवार,कुसुम हिरवे, मुकेश सोलंकी, राजा शर्मा, यतिन मकवाना,संदीप कल्याणे,मुकेश गांठे, सहित युवा साथी उपस्थित थे।