हनुमान जयंती पर 501 लोगों ने किया हनुमान चालीसा पाठ
मंदिर की स्थापना के 91 वर्ष पूरे, भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं प्रभु हनुमान जी - आचार्य लोकेश शर्मा

भोपाल। श्री बजरंग मंदिर पंपापुर हर्षवर्धन नगर भोपाल के मंदिर निर्माण को 91 वर्ष पूर्ण होने पर हनुमान जन्मोत्सव का विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये । मंदिर के व्यवस्थापक आचार्य लोकेश शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को प्रातः 4:00 बजे से हनुमान जी का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया गया एवं समस्त श्रद्धालुओं द्वारा अपने हाथों से हनुमान जी को सिंदूर लगाया गया। 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को भंडारा(भोजन) शाम 6:00 बजे से आयोजित किया गया। शनिवार शाम 7:45 से 8:00 बजे 501 भक्तों द्वारा 501 एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं भव्य आरती आयोजित की गई ।
हनुमान जी महाराज को चांदी के मुकुट एवं चांदी की ढाई किलो वजनी गदा से भगवान का श्रृंगार किया गया। मंदिर की सजावट में पांच क्विंटल फूलों का उपयोग भी किया गया एवं विशेष रूप से राशि रुपए 51000 का हनुमान जी को प्रसाद का भोग लगाया गया ,जिसमें बेसन एवं चांदी का उपयोग होगा जो सभी भक्तों में बांटा गया ।भोजन हेतु 5000 भक्तों के भोजन की व्यवस्था का आयोजन भी किया गया । भारत के प्रथम एवं मुख्य रॉक बैंड जिसका नाम kasck है जिन्होंने जर्मनी में इंडियन बैंड को रिप्रेजेंट किया मिस्टर मयंक जो कि दुबई से सीधे हनुमान जी की आरती में सम्मिलित हुए और प्रस्तुतियां दीं।