52 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान ज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी की उपस्थिति में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल परिसर में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया गया उद्घाटन
52 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान ज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक प्रोफेसर दिनेश प्रसाद सकलानी की गरिमामयी उपस्थिति में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, भोपाल परिसर में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. सकलानी ने प्रदर्शनी के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए इसकी ऐतिहासिकता और प्रासंगिकता का विवरण दिया। उन्होंने बताया की प्रदर्शनी में 31 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मॉडल प्रदर्शनी में प्रदर्शित हो रहे है। प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों की स्वाभाविक जिज्ञासा एवं रचनात्मकता के लिए एक मंच प्रदान करते हुए उनकी समालोचनात्मक सोच को विकसित करना है। प्रदर्शनी के बाद अपने उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्यमंत्री डॉ। मोहन यादव ने कहा इस प्रदर्शनी में आए बाल वैज्ञानिक देश के सुनहरे भविष्य की दिशा ते करने वाले हैं । आज भारत ने यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। यह बाल वैज्ञानिक प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाले नवोन्मेषी प्रतिमानों से देश को नवीन दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि- मुनि देश की वैज्ञानिक परंपरा के संवाहक थे जिन्होंने निर्जन वनों में रहकर त्यागपूर्ण साधना के द्वारा लोककल्याणार्थ अनेक अनुसंधान किए । महर्षि पतंजलि की योग पद्धति को आज सारी दुनिया अपना रही है। प्रधानमंत्री जी की पहल से योग आज साइबेरिया के बर्फ की चोटियों से लेकर हमारे विरोधी देशों तक में अपनाई जा रही है। आज हमारे विद्यार्थियों ने सौर मंडल मे एक सूर्य को ग्रहों के परिवार का मुखिया प्रदर्शित किया है। किन्तु हमारे एक श्लोक में वक्र तुंड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभा—में करोड़ों सूर्यों की बात की गई है। उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। देश के कोने कोने से आए बाल वैज्ञानिक सफलता क्रियाशीलता, तत्परता, दृढ़ संकल्प, सकारात्मक दृष्टिकोण,सीखने और आत्मानुशासन रूपी षड गुणों को आत्मसात करते हुए राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाएंगे ऐसी कामना है।
इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह प्रदेश की स्कूली शिक्षा में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को इंगित करते हुए बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सहभाग करने वाले बाल वैज्ञानिकों और उनके मार्गदर्शक अध्यापकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जनजातीय कल्याण मंत्री जी शाह ने भी ऐसे आयोजन की मेजबानी मध्य प्रदेश को मिलने व उसके विधिवत शुभारंभ के लिए माननीय मुख्यमंत्री और आयोजन मंडल को बधाई दी। विद्यालयी शिक्षा के सचिव संजय गोयल ने मंचासीन अतिथियों व उपस्थित प्रतिभागियों एवं प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी, लोक शिक्षण संचनालय आयुक्त शिल्पा गुप्ता,क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान के प्राचार्य प्रो। शिव कुमार गुप्ता सहित लगभग 900 विद्यार्थी,शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


