खबरमध्य प्रदेश
विवाह बंधन में बंधे चौरसिया समाज के 6 जोड़े, सैकड़ों युवक युवतियों ने दिया परिचय
सकल तंबोली चौरसिया समाज का विवाह सम्मेलन और परिचय सम्मेलन आयोजित

भोपाल, राजधानी स्थित मानस भवन में सकल तंबोली चौरसिया समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन और परिचय सम्मेलन श्री राम मंदिर समिति चौक बाजार भोपाल द्वारा आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 जोड़े मंत्रोंच्चारण के बीच विवाह बंधन में बंधे। साथ ही मध्यप्रदेश सहित अन्य कई राज्यों से आए सैकड़ों युवक युवतियों ने अपने जीवनसाथी को लेकर परिचय दिया। कार्यक्रम में शामिल हुईं महिला मंडल की शालिनी चौरसिया ने कहा कि आज 6 जोड़े विवाह बंधन में बंधे हैं। इन जोड़ों को समाज की ओर से पायल, बिछिया ,मंगलसूत्र और 21- 21 हजार रुपए शगुन के रूप में दिए गए हैं ।यह कार्यक्रम एक महाकुंभ के रूप में मनाया गया है जिसमें महिला मंडल और पुरुष मंडल तथा समाज के अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा है।