मध्य प्रदेश

अपेक्स बैंक की 60 वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

जिला बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव, सहकारिता, म.प्र.शासन एवं प्रशासक अपेक्स बैंक ने दिये निर्देश – व्यवसाय संवर्द्धन हेतु नवाचार के माध्यम से प्रयास करें

भोपाल,  23 अगस्त। अपेक्स बैंक के सुभाष यादव
समन्वय भवन के सभागार में बैंक की 60 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन हुआ। बैठक के आरंभ में बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने बैंक के प्रषासक एवं म.प्र.शासन के अपर मुख्य सचिव श्री अषोक वर्णवाल का स्वागत किया, तदुपरान्त बैठक में बैंक की वित्तीय स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराते हुये अवगत कराया कि अपेक्स बैंक ने इस वर्ष रू. 131.83 करोड़ का संचित लाभ अर्जित किया है तथा अपने अंषधारियों को 3 प्रतिषत की दर से रू.25.47 करोड़ वितरित करने की स्वीकृति भी प्राप्त की है। गुप्ता ने बैठक में वर्ष 2024-25 हेतु बैंक के वित्तीय आंकलन का पुनरीक्षण एवं 30 जून, 2024 पर वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जानकारी प्रस्तुत की तथा वर्ष 2025-26 हेतु कार्य व्यवसाय के वित्तीय अनुमानों के प्रतिवेदनों का भी अनुमोदन तथा वर्ष 2023-24 के वास्तविक आय-व्यय (अंकेक्षित) का अनुमोदन, वर्ष 2024-25 के आय-व्यय (बजट) पुनरीक्षण एवं वर्ष 2025-26 के अनुमानित आय-व्यय (बजट) तथा बैंक के वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित वित्तीय पत्रकों का अवलोकन कराते हुए आधिक्य व्यय की स्वीकृति एवं पुष्टि कराते हुए बैंक के वर्ष 2023-24 के अंकेक्षित शुद्ध लाभ के विनियोजन/वितरण की स्वीकृति प्राप्त की एवं म.प्र.सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 की धारा 49 (7) के परिपालन में शीर्ष बैंक के प्रषासक, उनके कुटुम्ब के सदस्यों, निकट के रिष्तेदारों के नाम पर बकाया उधारों एवं अग्रिमों की जानकारी से भी सभी सदस्यों को अवगत कराया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये अपेक्स बैंक के प्रषासक एवं म.प्र.शासन में अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग श्री अषोक वर्णवाल ने जिला बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से बैंक की वित्तीय स्थिति एवं कार्य प्रणाली पर चर्चा करते हुए निर्देषित किया कि वे अपने जिलों में बैंक के व्यवसाय संवर्द्धन हेतु किये गयेे प्रयासों की जानकारी से अवगत करायें एवं अपेक्षा की कि आप अपने जिले में नवाचार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करते हुये प्रदेश के सहकारी बैंकों से जोड़ने के विषेष प्रयास आरंभ करें, जिससे प्रदेश का सहकारी आन्दोलन सषक्त, सुदृढ़ एवं समृद्ध बन सके।

बैठक में नाबार्ड द्वारा अपेक्स बैंक के ट्रेनिंग काॅलेज को ’’ए’’ ग्रेड प्रदान होने पर प्राचार्य एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री संजय मोहन भटनागर को तथा अमानत संग्रहण हेतु अपेक्स बैंक की जबलपुर, कोलार एवं भरतपुरी (उज्जैन) शाखा प्रबंधकों को एवं अल्पकालीन कृषि ऋणों की मांग के विरूद्ध पूर्ति हेतु मंडला, बालाघाट एवं विदिषा जिला बैंक को, सर्वाधिक एन.पी.ए. कम करने हेतु खण्डवा, विदिषा, शाजापुर जिला बैंक को एवं मेंबर लेबल की वसूली 100 प्रतिषत किये जाने वाली पैक्स राऊ (इंदौर), कनावटी (मंदसौर) एवं निरंजनपुर (इंदौर) जिला बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों/प्रबंधकों को पुरस्कृत भी किया गया ।वार्षिक साधारण सभा के पूर्व प्रथम सत्र में नाबार्ड एवं अपेक्स बैंक के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान डिजीटल क्रांति के युग में बैंकों की कार्यप्रणाली में आये दिन होने वाले अपराधों से बचाव एवं सुरक्षा के उपायों पर तैयार ’’सायबर सुरक्षा जागरूकता दिशा-निर्देश की पुस्तिका का विमोचन हुआ तथा विषय विषेषज्ञों श्री अमूल रांहणेकर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, श्री सचिन यादव, श्री अनूप समाधिया, श्री अजय कुलकर्णी ने व्याख्यान प्रस्तुत किये।

बैठक में जिला बैंक छतरपुर के अषासकीय प्रषासक श्री करूणेन्द्र सिंह, पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री मनोज सरियाम, श्री बृजेष शरण शुक्ला, श्रीमती अरूणा दुबे, श्रीमती कृति सक्सेना, श्री अरूण मिश्र, श्री अमरेष सिंह, श्री रितुराज रंजन, श्री यतीष त्रिपाठी, श्री संजय मोहन भटनागर, श्री के.के.द्विवेदी, श्री आर.एस.विष्वकर्मा, श्री आर.एस.चंदेल, श्री के.टी.सज्जन, इंदूर परस्पर बैंक के प्रषासक श्री शेखर किबे, इंदौर जिला बैंक के प्रषासक श्री मदन गजभिये, जिला बैंक धार की प्रषासक वर्षा श्रीवास, श्री आषीष राजौरिया, श्री करूण यादव, श्री विवेक मलिक, श्री समीर सक्सेना, श्री आर.व्ही.एम.पिल्लई, श्री अजय देवड़ा के साथ सभी शीर्ष सहकारी संस्थाओं/अपेक्स बैंक के अधिकारीगण उपस्थित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button