खबरमध्य प्रदेश
केंद्र सरकार के समान 7 प्रतिशत महगाई भत्ता दिया जाए
भोपाल।अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने सरकार द्वारा कर्मचारियों को दीपावली के पूर्व वेतन भुगतान करने की घोषणा का स्वागत करते हुए मंत्री से अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर मे केंद्र के समान 7 प्रतिशत महगाई भत्ता की घोषणा की जाये ताकि कर्मचारी इस भीषण महगाई मे राहत की सांस ले सकें।