ई पी एस 95 पेंशनर्स के लिए 7500 +डी ए एवं मेडिकल सुविधा की घोषणा की जाए
ई पी एस 95 पेंशनर्स एसोशियेसन के राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने बताया की ई पी एस 95 पेंशनर्स द्वारा विगत कई वर्षों से रुपये 7500+डी ए एवं मेडिकल सुविधा के लिए विगत कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन भारत सरकार द्वारा अश्वासन मौखिक एवं लिखित मे अश्वासन देने के बाद भी अभी तक रुपये 7500+ डी ए की घोषणा नही की गई है ई पी एस 95 पेंशनर्स मे भारी असंतोष व्याप्त है जिसकी वजह से राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा 3 एवं 4 दिसम्बर 2025 को जंतर मंतर दिल्ली मे पेंशनर्स द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसमे हजारों की तादाद मे पेंशनर्स शामिल होने वाले थे किन्तु दिल्ली लाल किला के पास बम धमाके एवं रूस के राष्ट्रपति पुतिन के 4 दिसम्बर को दिल्ली आगमन तथा सी बी आई की गोपनीय् रिपार्ट की वजह से 3 एवं 4 दिसम्बर का धरना प्रदर्शन भारत सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया
अत: राष्ट्रीय ई पी एस 95 पेंशनर्स एसो. के राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने मान्यनीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं केंद्रीय श्रम मंत्री जी से अनुरोध किया है कि ई पी एस 95 पेंशनर्स के लिए अति शीघ्र रुपये 7500+डी ए एवं मेडिकल सुविधा की घोषणा की जाए अनुरोध करने वालों मे अजय श्रीवास्तव आर एन कौल एस सी उपाध्याय आर एस रघुवंशी ए के व्योहार पी एल शर्मा एस सी त्रिपाठी श्याम सुन्दर शर्मा चंद्रभान राय एस एस तिवारी हतिम अली अंसारी पी सी जैन एस के शर्मा व्ही के शुक्ला एस के जोशी श्रीमती शिल्पा फडणवीस वीणा जोशी आर पी पाण्डे आदि शामिल हैं
अरुण वर्मा
राष्ट्रीय महासचिव



