
मंगलवार 13 मई से प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। आज ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुआ फेस्टिवल 24 मई तक चलेगा। भारतीय सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां भी फेस्टिवल में पहुंची हैं। उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। नितांशी गोयल भी कान में पहुंची हैं।
पायल कपाड़िया ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी सदस्य हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर बात की। पायल कपाड़िया बतौर जूरी सदस्य कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हैं। ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं। यहां प्रदर्शित फिल्मों को देखना एक प्रिवलेज है’।पायल कपाड़िया ने आगे कहा, ‘एक फिल्म मेकर होने के नाते यही है कि फिल्में देखी जानी चाहिए। मैं अभी दो फिल्मों पर काम कर रही हूं। इसमें दो अलग-अलग किरदार हैं। अभी मेरे पास एक्सप्लोर करने को काफी कुछ है’। अनुपम खेर भी कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर झलकियां दिखाई हैं। उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ इस फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।