मध्य प्रदेश

पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से आए 9 विस्थापितों को मिली भारतीय नागरिकता, नम आखों से बोले- ‘आज मुझे नया जन्म मिला’

मुस्कुराइए अब आप भारत के नागरिक हैं...' पाकिस्तान से आए लोगों को नागरिकता प्रमाणपत्र सौंप बोले-सांसद आलोक शर्मा

सिंध प्रान्त से आए 9 पाक विस्थापित शरणार्थियों को भारतीय कहलाने का हक मिला गया. भोपाल के गोल घर पर भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने अधिकारियो के साथ 9 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र प्रदान किए. भारतीय नागरिक बनने पर तमाम विस्थापितों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.
इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा ने कहा मुस्कुराइए अब आप भारत के नागरिक हैं उन्होंने कहा कि CAA देश में बसे लाखों लोगों को सिर्फ नागरिकता देने का नहीं, बल्कि न्याय और अधिकार देने का कानून है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की तुष्टिकरण की नीति के कारण 1947 से 2014 तक देश में शरण लेने वाले लोगों को अधिकार और न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इन लोगों को न सिर्फ पड़ोसी देशों में बल्कि यहां भी प्रताड़ना सहनी पड़ी। सांसद ने कहा कि ये लाखों-करोड़ों लोग तीन-तीन पीढ़ियों तक न्याय के लिए तरसते रहे लेकिन विपक्ष की तुष्टिकरण की नीति के कारण इन्हें न्याय नहीं मिला परन्तु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन लाखों-करोड़ों लोगों को न्याय देने का काम किया है।नागरिकता मिलने के बाद श्रीमती कविता ने बताया कि भारत आने के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए डॉक्यूमेंट मांगे जाते थे. लेकिन अब नागरिकता मिल गई है तो बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे इंसान बनेगे. मुझे बहुत खुशी हो रही है.नागरिकता मिलने पर बताया कि आज उनका भारतीय नागरिक बनने का सपना पूरा हो गया. आज उन्हे नया जन्म मिला है. नागरिकता मिलने पर विस्थापितों ने भारत माता की जय के नारे लगाएभारतीय नागरिक बनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए पाक विस्थापितों ने बताया कि वे भारतीय नागरिक बनने पर बेहद खुश हैं,उन्होंने इस खुशी को मिठाई बांट और एक दूसरे को माला पहना कर बधाई दी. अपना घर बार परिवार, व्यापार कारोबार सब कुछ छोड़कर एक दशक से ज्यादा समय पहले अपने वतन आए इन 9 विस्थापितों का संघर्ष आज जाकर थमा है.’आज मुझे नया जन्म मिला’
भारत की नागरिकता पाने वाले भजन लाल ने बताया कि वह करीब 14 साल पहले 2011 पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए थे. यहां आने के बाद वतन लौटने की खुशी थी, लेकिन सुविधाओं का अभाव भी था. भजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है और भारत माता की जयकार लगाई. साथ ही कहा कि अब आज मुझे नया जन्म मिला है.वही नागरिकता मिलने के बाद चन्दर थारानी ने कहा भारत आने के बाद बच्चे पढ़ रहे थे. आगे की पढ़ाई के लिए डॉक्यूमेंट मांगे जाते थे. लेकिन अब नागरिकता मिल गई है तो बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे इंसान बनेगे. मुझे बहुत खुशी हो रही है.इस अवसर पर सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव हरीश नगदेव, अनिल ठारवानी, दीपक राजानी, रीटा बजाज सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button