खबरमध्य प्रदेश
श्रमिकों व गरीब कर्मचारियों के लिए संघर्ष करने वाले 96 वर्ष के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामरेड कृष्णा मोदी का 2 अक्टूबर को होगा सम्मान
भोपाल।सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं महासचिव अरुण वर्मा ने बताया कि श्रमिकों एवं गरीबों कर्मचारियों के लिए ईमानदारी से संघर्ध करने वाले 96 वर्ष के कामरेड नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी मान्यनीय कृष्णा मोदी का 2अक्टूबर 2024 को 12 बजे 9 मसाला शौर्य पार्क के सामने भोपाल मे सम्मान किया जायेगा। अत: निगम मंडल बोर्ड परिषद प्राधिकरण सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने समस्त कर्मचारियों एवं श्रमिकों एवं नेताओं से अनुरोध किया है कि गरीबों श्रमिकों कर्मचारियों के सर्बमान्य नेता कृष्णा मोदी जी के सम्मान समारोह मे उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाये
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष महासचिव