हमीदिया महाविद्यालय की रा.से.यो. एवं विद्या वन समिति द्वारा पर्यावरण एवं नशामुक्ति अभियान चलाया गया

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं विद्यावन समिति द्वारा सीडस बॉल डेमोस्ट्रेशन इन कैंपस थीम पर आधारित पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाया गया। सीडस बॉल पर वर्चुअल कक्ष में एक डॉक्यूमेंटरी दिखाई उसके उपरांत कार्यशाला आयोजित की गई।नशा मुक्त भारत अभियान का दूसरा चरण के अंतर्गत नशामुक्त जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं एवं बच्चों को तंबाकू से बने उत्पादों के सेवन से गंभीर बीमारी से बचाना है। नशा मुक्ति के तहत जन जागरूकता रैली, व्याख्यान एवं विचार विमर्श का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे एवं विद्यावन समिति की संयोजक डॉ सुमंगला पटेरिया, डॉ निवेदिता मुखर्जी डॉ.वंदना श्रमुखर्जी, रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आर एस नरवरिया,डॉ.आर पी शक्या वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश पंडित, स्टेट कैंपर इरफान अंसारी स्वयंसेवक शिवा चौधरी, आयुष ठाकुर , रविंद्र दोहरे, रोहित कुशवाहा, यश शर्मा,कैफ कुरेशी उपस्थित रहे।