मध्य प्रदेश

प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मप्र कांग्रेस कमेटी के विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में दिये दिशा-निर्देश, और अधिक सक्रियता-सहभागिता के साथ संगठन को मजबूत करे

भोपाल, 27 जुलाई 2024प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज मप्र कांग्रेस कमेटी के विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की अलग-अलग बैठकें ली। श्री पटवारी ने विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के विगत वर्षों के कार्यों का मूल्यांकन, विधानसभा, लोकसभा चुनाव में विभागों एवं प्रकोष्ठों द्वारा बनाये गये पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों सहित विभिन्न पदाधिकारियों की अपने विभाग-प्रकोष्ठ में संगठनात्मक कार्यों और कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों में सहभागिता को लेकर जानकारी ली। बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, मप्र कांग्रेस समस्त विभागों और प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया भी उपस्थित थे।
बैठक में आये विभाग और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने श्री पटवारी को प्रदेश, जिला स्तर पर किये गये संगठनात्मक कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्री पटवारी ने सभी से संगठन में मजबूती पर विचार-विमर्श किया और सुझाव मांगे।
बैठक में समीक्षा के उपरांत श्री पटवारी ने सभी उपस्थित अध्यक्षों को भविष्य की रणनीति पर दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि अपने-अपने विभाग और प्रकोष्ठ के दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुये सक्रियता से कार्य कर संगठन को और अधिक मजबूत बनायें, ताकि भविष्य में अच्छा और सशक्त संगठन मजबूत हो सके और हम सभी मिलकर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुये भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के प्रति अपनायी जा रही दमनकारी नीतियों का सड़क से सदन तक पुरजोर विरोध कर जनता की बुलंद आवाज बन सके। भविष्य में होने वाले चुनावों में हम सभी पूरी ताकत के साथ भाजपा का मुकाबला कर सकें।
जे.पी. धनोपिया ने कहा कि उक्त बैठक में विभाग और प्रकोष्ठों के कार्यों की समीक्षा के साथ, संगठनात्मक गतिविधियों में सहभागिता और संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी के विभिन्न विभागों के प्रदेशअध्यक्ष सर्वश्री भूपेन्द्र गुप्ता, शेख अलीम, प्रदीप अहिरवार, राजेन्द्र मालवीय, रामू टेकाम, चंद्रा सरवटे, सिद्वार्थ कुशवाहा (विधायक), पवन पटेल, जय हार्डिया, रणजीत सिंह शक्तावत, हेमन्त टाले, राजेश चौधरी और अजय बागडिया उपस्थित थे।
बैठक में मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों में भगवानसिंह यादव, डी.पी. धाकड़, सच सलूजा, नरेन्द्र सिंह पांधे, विनोद सेन, डॉ. सुदीप पाठक, नरेन्द्र वर्मा, श्रीमती प्रियंका किरार, डी.एस. राय, बी.डी. गौतम, जयराज सिंह चौहान, सुश्री ऋचा गोस्वामी, एस.पी.एस. तिवारी, मतीन खान, शिवनारायण शर्मा, रघुवीर कोली, मांगीलाल नायक, संजय मालवीय, हीतेश साहू, दिनेश मेघानी, अरवेज खान, विष्णु विश्वकर्मा, कपिल सिसौदिया, दामोदर कोरी, लुकमान हुसैन नागौरी और राजेश कुमार अहिरवार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button