सेवानिवृत्ति व्यक्ति के जीवन की नई पारी की शुरुआत है – विश्वास सारंग


अपेक्स बैंक में आयोजित सहकारिता विभाग के अपर आयुक्त एवं सहकारी अधिकरण के सदस्य श्री अरुण माथुर, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री सुदर्शन जोशी, सहायक ग्रेड -2 श्री मुजीब अली खान व श्रीमती अर्चना शर्मा की अर्धवार्षिक आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता एवं खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि सेवानिवृत्ति इंसान के जीवन का अंत नहीं, अपितु नये जीवन की शुरुआत है । आप सभी ने पूरी ईमानदारी, निष्ठा व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निष्पादन किया है, इसके लिए विभाग के मंत्री होने के नाते मैं आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ आपके स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त होकर आगामी पारी की शुरुआत करने की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि अभी तो आपने सहकारिता विभाग के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा की है, अब आप इसी शिद्दत के साथ पुनः उत्कृष्ठ राष्ट्र व समाज के निर्माण हेतु सभी लोगों की सेवा करेंगे, यह मुझे पूरा विश्वास है । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ अध्यक्ष सहकारी अधिकरण श्री चन्द्रेश खरे, सहकारी चुनाव प्राधिकरण के प्राधिकृत अधिकारी श्री एम.बी.ओझा, पंजीयक, सहकारी संस्थाएं श्री मनोज सरयाम, श्री बृजेश शुक्ला, अपर आयुक्त ने भी संबोधित किया तथा आभार प्रदर्शन अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्री वरिन्दर सिंह ने किया । इसी प्रकार सहकारी अधिकरण में आयोजित विदाई कार्यक्रम में भी अधिकरण बार के अध्यक्ष श्री ओम पाटीदार ने भी श्री अरुण माथुर का स्वागत किया। उक्त अवसरों पर सहकारिता विभाग के उप व अवर सचिव के साथ सेवारत व सेवानिवृत्त अपर, संयुक्त, उप व सहायक आयुक्त अधिकारी व कर्मचारी, अन्य शीर्ष सहकारी संस्थाओं, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक, अधिकारी व कर्मचारी गण, सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवारजन भी उपस्थित रहे ।



