समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और उनका योगदान बढ़ता जा रहा-डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी

भोपाल,सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 02 अगस्त 2024 को, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अन्र्तगत विद्या भारती प्रतिष्ठान तथा समुत्कर्ष संस्थान के सौजन्य से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र बिहारी गोस्वामी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और उनका योगदान बढ़ता जा रहा है। स्वरोजगार से लेकर सेवाओं तक महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। डॉ. गोस्वामी ने छात्राओं का आव्हान किया कि प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए अभी से तैयारी प्रारंभ करें। उन्होंने विद्या भारती एवं समुत्कर्ष संस्थान को धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क व्यवस्था प्रारंभ की है। इस अवसर पर समुत्कर्ष संस्थान के संस्थापक श्री धरणेन्द्र कुमार शुक्ला, ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अवगत कराया कि सस्थान विशेष रूप से बालिकाओं की क्षमता संवर्धन हेतु कृत संकल्प है। कार्यक्रम में म.प्र. लोकससेवा आयोग से चयनित वर्ष 2021 बैच की टॉपर सुश्री अकिता, तृतीय स्थान पर रही सुश्री पूजा चौहान एवं श्री भुवनेश कुमार तथा दसवें स्थान पर रही श्रीमती ज्योति ने अपने अनुभव साझा किये तथा इस अवसर पर उपस्थित लगभग 150 छात्राओं के कई प्रश्नों का उत्तर दिया। समुत्कर्ष संस्थान के सचालक श्री मुकेश राजपूत, समन्वयक डॉ. अभिषेक खरे, नेटर श्री गुलाब चौहान एवं श्री अंकुर जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की की ओर से डॉ. मनीषा शर्मा प्रशासनिक अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।