नव दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं श्री राम कथा का षष्ठम दिवस संपन्न


आज मन्दिर प्रांगण में चल रहे नव दिवसीय असंख्य पार्थिव शिव लिंग निर्माण एवं श्री राम कथा का षष्ठम दिवस आनंद पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें राम कथा के आचार्य पंडित विष्णु दत्त शास्त्री जी के मुखर बिंद से राम कथा अमृत पान कराया जा रहा है,जिसमें आज के यजमान श्री अशोक भटनागर जी ने सपरिवार पूजन अभिषेक किया,राजेंद्र वर्मा नीलेश दुबे समीर गुप्ता अनूप श्रीवास्तव विनोद मिश्रा अक्षत श्रीवास्तव शिवकुमार राजपूत सत्येंद्र शर्मा रोहित राज सिंह चौहान अमित राठौर अंशुमान खरे सहित अनेक भक्तों ने रामकथा मे सहयोग प्रदान किया, रुद्र अभिषेक किया एवं राम कथा का रस पान किया ।।सिद्धेश्वर साई हनुमान मंदिर कोलार रोड पर यह मंदिर स्थित है। जिसके मुख्य सेवादार अतीत पवर जी है,समस्त कालोनियों के भक्त भी जेसे दानिश हिल्स आशिर्वाद कालोनी, बंजारी सहित और भी भक्त एकत्रित होकर कथा सुन रहे है। ।वैदिक पंडित देवेन्द्र दुबे की सान्निध्य मे य़ह आयोजन संपन्न कराया जा रहा है,पंडित जी य़ह आयोजन प्रति वर्ष करते आ रहे हैं जो कि” सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखाय “जनकल्याण के लिए किया जाता है जिसमें पंडित जी के सभी यजमान गण प्रति वर्ष मिलजुलकर आयोजन को सफल बनाते हैं महादेव जी आप सभी का कल्याण करें। ।



