राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा 13 अगस्त को प्रयागराज मे अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि करेंगे
राष्ट्रीय योद्धा बारी कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया की बारी समाज के देश भक्त महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी जी 13 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों की गोली लगने से शहीद हो गये थे जिनके सम्मान मे पूरे देश मे बारी समाज द्वारा उनके इस बलिदान को बारी शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है और श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाती है इस बार अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी जी का 71वां बारी शहीद दिवस प्रयागराज उत्तरप्रदेश मे उनकी प्रयागराज मे मनाई जा रही है जिसमे राष्ट्रीय योद्धा बारी कल्याण महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण वर्मा एवं अनेक राज्यों के प्रति निधि शामिल होकर अमर शहीद भगवती प्रसाद को श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मांग करेंगे कि बारी समाज के महान क्रांति कारी एवं देश भक्त अमर शहीद भगवती प्रसाद बारी जी की प्रतिमा स्थापित की जाये ।
अरुण वर्मा (बारी)
राष्ट्रीय अध्यक्ष



