एससी -एसटी आरक्षण पर क्रीमीलेयर पूर्णतः अनुचित


भोपाल।9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्य अतिथी के रूप मे भैंसदेही ब्लाक मुख्यालय और आठनेर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित आदिवासी दिवस समारोह मे आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बैतूल श्री रामू टेकाम कार्यक्रम मे शामिल होकर उपस्थित आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि Sc st आरक्षण पर क्रीमीलेयर पूर्णतः अनुचित है।सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हम अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोग सहमत नहीं है।सदियों से हम अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार शोषण जातिगत भेदभाव होता आया है ।कोटे में कोटा सम्भव नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए हम सब को एकजुट होकर लड़ाई लडना है।वर्तमान सरकार आदिवासीयो के विकास के विकास मे खर्च होने वाले बजट का दुरपयोग कर अन्य मद मे खर्च कर रही जो पूर्णत: अनुचित है।हम सभी को अपनी संस्कृतिक ,परम्परा ,वेश भूषा बोली भाषा , रीति-रिवाज धर्म संवैधानिक अधिकार, को बचाए रखना है।सभी धर्मो का सम्मान करना है । देश के विकास मे हमेशा सहयोग प्रदान करना है।



