खबरमध्य प्रदेश
श्रम अधिनियमों के तहत आउट सोर्स संविदा कर्मचारियों को वेतन भत्ता एवं ग्रेच्युटी मेडिकल बोनस की सुविधा दी जाये
सेमी गवरमेन्ट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने प्रमुख सचिव श्रम विभाग के द्वारा आउट सोर्स संविदा ठेका के कर्मचारियों के पक्ष मे जारी किये गये निर्देश का स्वागत करते हुए निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के समस्त प्रबंध संचालकों से अनुरोध किया है कि निगम मंडालों सहकारी संस्थाओं बोर्ड परिषदों प्राधिकारणों मे कार्यरत आउट सोर्स संविदा एवं ठेका मे कार्यरत कर्मचारियों को श्रम अधिनयमों के तहत वेतन महगाई भत्ता मेडिकल सुविधा ग्रेच्युटी बोनस आदि का भुगतान किया जाये उक्त मांग करने वालों में श्यामसुंदर शर्मा ओ पी सोनी शकील अकबर पी सी जैन एस सी त्रिपाठी सुरसरी पटेल अखिलेश जैन आदि शामिल हैं
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष। प्रांताध्यक्ष