भोपाल जिले में भी इंडिया फाइट्स एचआईवी – एसटीआई “सघन जागरूकता अभियान” की शुरुआत
12 अगस्त को मध्य प्रदेश के नौ अन्य ज़िलों के साथ भोपाल में भी इंडिया फाइट्स एचआईवी, एसटीआई सघन जागरूकता अभियान शुरू हुआ। यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय जेल में जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टीबी, हेपेटाइटिस, एस टी आई, आरटीआई एवं एचआईवी एड्स सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। शिविर में 102 बंदियों की जांच हुई। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी सहित जेल कर्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अभियान का उद्देश्य जन सामान्य में विशेष रूप से 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के बीच एचआईवी एड्स की जागरूकता को बढ़ाना है, जिससे वे अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत हो सके। साथ ही राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ ले सकें।
स्वास्थ्य विभाग जिला भोपाल द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं , शैक्षणिक एवं सामाजिक स्तर पर जागरूकता गतिविधियां की गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम में टोल फ्री नंबर 1097 पर परामर्श लेने की जानकारी दी गई। जेके अस्पताल के सहयोग से बाबा नगर में परामर्श शिविर लगाया गया। काटजू चिकित्सालय द्वारा आर्य समाज स्कूल में , सिविल अस्पताल बैरागढ़ द्वारा साधु वासवानी कॉलेज में वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के लिए परामर्श सत्र आयोजित किए गए। पीपल अस्पताल के माध्यम से आईसीटीसी सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभियान में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों व बीमारी के प्रति व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। जिससे उनके साथ होने वाले भेदभाव को रोका जा सके।
अभियान के दौरान ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवसों के दौरान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालयों एवं महाविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता गतिविधियां संचालित होगी। शहर की घनी बस्तियों में जागरूकता गतिविधियों के साथ संचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग जागरूकता के लिए किया जाएगा।
जिन क्षेत्रों में एचआईवी पॉजिटिविटी अधिक है अथवा एचआईवी संक्रमण से संबंधित जोखिम का व्यवहार है। ऐसे क्षेत्रों में चिन्हित जन समुदाय हेतु एकीकृत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएँगे। इन शिविरों में टीबी, हेपेटाइटिस, एस टी आई, आरटीआई एवं एचआईवी एड्स सहित अन्य जाँचें की जावेगी ।अभियान के दौरान 15 अगस्त एवं 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर , एमपीडब्ल्यू द्वारा पंचायत सचिवों से समन्वय कर एचआईवी एड्स एवं इस अभियान हेतु एजेंडा तैयार कर चर्चा की जावेगी। बैठकों में एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव रहित वातावरण का निर्माण करने एवं एचआईवी – एड्स एक्ट (प्रिवेंशन एण्ड कंट्रोल)2017 की जानकारी दी जावेगी।



