संस्कृति और संस्कारों से जुड़ें युवा : पं. विष्णु राजौरिया
जन्मदिवस पर मनोकामना सिद्धि के लिए परिवार सहित जाएं मंदिर


मध्य प्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पंडित विष्णु राजौरिया ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जुड़कर कार्य करें। समाज में एकजुटता जरूरी है। जन्मदिवस जैसे कार्यक्रमों पर परिवार के साथ मंदिर में पूजन अर्चन करके मनोकामना सिद्धि के लिए परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद लें। यह संस्कार हमारी विरासत हैं जिन्हे हमें जीवित रखते हुए आगे बढ़ाना है। पंडित राजौरिया न्यू फ्रेंड्स न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी बावड़ियां कला के हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ के बाद प्रवचन में बोल रहे थे। मंगलवार को यहां कॉलोनी वासियों ने मिलकर हनुमान जी का पूजन कर संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ एवं भगवान श्रीराम जी की स्तुति की। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित राकेश चतुर्वेदी, परशुराम सेवा के अध्यक्ष प्रेम गुरु, वरिष्ठ भाजपा नेता भागवत रघुवंशी, पंकज जयसवाल, अरविंद दुबे, अखिलेश नेमा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे। पंडित राकेश चतुर्वेदी ने सभी समाजों का आह्वान किया कि मंदिरों में निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ हो। नई पीढ़ी के छोटे बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए धार्मिक स्थलों से इसकी शुरुआत होनी चाहिए। इस बात का सभी ने समर्थन किया।



