प्रभु श्रीनाथजी को हरे वस्त्र के साथ सर पर किरीट मुकुट के साथ माणिक्य आभूषणों से श्रृंगार किया गया
साग भाजी का हिंडोला
आज प्रभु श्रीनाथजी को हरे वस्त्र के साथ सर पर किरीट मुकुट के साथ माणिक्य आभूषणों से श्रृंगार किया गया।
संध्या काल में प्रभु को साग भाजी के बने हिंडोले में विराजमान किया गया जिसमें लगभग 40 किलो सब्जी का उपयोग किया गया।जिसमें रितु की भिंडी लौकी गिलकी कार्न तुरई मिर्ची बरबटी अनेकों प्रकार की सब्जियों का उपयोग कर कलात्मक झूला तैयार किया गया और यह कीर्तन गया गया राधा मोहन झुलत सुरंग हिंडोले।
14 अगस्त को प्रभु नियम के बगीचे में विराजमान होकर दर्शन देंगे जिसके तहत मंदिर के आंगन में अनेक लता पताओ से बगीचे का निर्माण किया जाएगा।
यह बगीचा सावन शुक्ल नवमी के दिन नियम अनुसार किया जाता है।15 अगस्त को प्रभु कुंज में विराजमान होंगे।
16 अगस्त एकादशी को प्रभु को सूत एवं रेशम से बनी पहनाई जाएगी पुष्टिमार्ग में इस एकादशी को पवित्र ग्यारस भी बोला जाता है।
मुखिया श्रीकांत शर्मा
श्रीजी का मंदिर लखेरा पुरा भोपाल