खबरमध्य प्रदेश

राखी पर पानी के लिए तरसीं जनता क्वार्टर की बहनें

तीन टैंकर पानी लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला


  • – प्रशासन ने हटाने के नाम काटे नल कनेक्शन
    – मकानों को जर्जर घोषित कर भूला नगर निगम और जिला प्रशासन
    -650 मकानों की कॉलोनी में सिर्फ डेढ़ सौ को विस्थापित करने का आश्वासन दिया
    – छह महीने में न विस्थापन की जगह बताई, न विस्थापन किया
    – बिजली – पानी काटकर किया जा रहा अत्याचार
    – प्रभावितों के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे मनोज शुक्ला
    भोपाल। राखी के त्यौहार के अवसर पर पानी की किल्लत से जूझ रही नरेला जनता क्वार्टर की बहनों को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने रविवार को स्वयं अपने निजी तीन टैंकर पानी लेकर पहुंचे। यह इलाका प्रशासन की लापरवाही का शिकार है, जहां नल कनेक्शन काट दिए गए हैं और मकानों को जर्जर घोषित कर दिया गया है, लेकिन विस्थापन की व्यवस्था नहीं की गई है।
    650 मकानों की इस कॉलोनी में सिर्फ डेढ़ सौ परिवारों को विस्थापित करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी न तो विस्थापन की जगह बताई गई है और न ही विस्थापन किया गया है। प्रभावित लोगों को बिजली और पानी काटकर अत्याचार किया जा रहा है।
    नरेला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और मंत्री विश्वास सारंग एक तरफ अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा रक्षाबंधन पर्व मनाकर महिलाओं से राखी बंधवा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ एक बड़ी आबादी के साथ अन्याय कर रहे हैं। वे सांप्रदायिक चश्मा पहने हुए हैं जबकि उनकी इस निंदनीय कार्यशैली से सभी धर्म और वर्गों के लोग परेशान हैं।
    कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने प्रभावित लोगों से चर्चा कर घोषणा की है कि वे प्रभावितों के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और प्रशासन से विस्थापन और मूलभूत सुविधाओं की मांग करेंगे।
    इस अवसर पर मो फहीम, और अन्य रहवासीगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button