भगवान धरणीधर जयंती 25 अगस्त को मनेगी

भोपाल।भगवान धरणीधर बलराम जी की जयंती 25 अगस्त को मनाई जाएगी। भगवान धरणीधर नागर धाकड़ समाज के आराध्य देव हैं समाज द्वारा प्रतिवर्षअनुसार इस वर्ष भी बलराम जी की जयंती धरणीधर जयंती के रूप में दुष्यंत कुमार संग्रहालय 6 नंबर बस स्टॉप पर समय 11 से 3:00 भोपाल पर मनाई जाएगी। नागर धाकड़ समाज भोपाल के सभी धार्मिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक आयोजनों को संपन्न करने के लिए भोपाल के युवाओं की एक टीम *नागर धाकड़ सांस्कृतिक समिति* का विगत दो दिन पूर्व दानिश नगर में गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से वरिष्ठ जनों की अनुशंसा से समिति के अध्यक्ष श्री सूरत सिंह नागर, सचिव उपदेश नागर ,कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह नागर ,उपाध्यक्ष करतार सिंह नागर, सहसचिव शशांक धाकड़ और मीडिया प्रभारी शशांक धाकड़ (ऋषि )को बनाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक/मार्गदर्शन मंडल भी बनाया गया जिसमें सर्व श्री माखन सिंह नागर ,रामस्वरूप धाकड़, विजय धाकड़ एडवोकेट, गुलाब सिंह नागर, रमेश नागर, संतोष नागर,कृष्णा गोपाल नागर आदि भोपाल की नवगठित युवा टीम का ओवेदुल्लागंज में के समाज की सुपर कमेटी के अध्यक्ष मोहन पटेल पारखेड़ी एवं टीम ने स्वागत कर आशीर्वाद प्रदान किया।