मध्य प्रदेश
अशोका गार्डन महिला मंडल द्वारा सुहाग दसवीं का पर्व मनाया गया

अशोका गार्डन महिला मंडल द्वारा सुहाग दसवीं पर भजन का बुलावा रखा गया उसमें मेहंदी लगाओ और लगाओ प्रतियोगिता रखी गई पूरी मेहंदी और बिंदी का वितरण अखिल भारतीय महिला परिषद अशोका गार्डन की तरफ से किया गया दूसरे दिन सोलह सिंगार प्रतियोगिता रखी गई उसमें मंडल की बहिनों ने प्रतियोगिता में भाग लिया व्रत उपवास किया अशोका गार्डन महिला मंडल द्वारा सुहाग का सामान बांटा गया बहुत ही उत्साह से सब लोगों ने सुहाग दसवीं का पर्व मनाया उसमें मणी जैन -अमिता -उपासना- वंदना- पूर्ति- सुधा -सुनीता -ज्योति- लक्ष्मी- प्रियंका -नीलू -संगीता और भी बहुत सी समाज की बहिनों ने भाग लिया