तुम साथ न दो मेरा चलना मुझे आता है पोलिटेक्निक कॉलेज के ऑडीटोरियम में 27 अगस्त को

देश के प्रसिद्ध वॉइस ऑफ़ मुकेश अंचल शर्मा एवं वॉइस ऑफ़ लता मंगेशकर ज्योति शर्मा बिलासपुर से सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की सातवीं वर्षगांठ एवं पार्श्व गायक मुकेश जी की पुण्यतिथि के अवसर पर 27 अगस्त 2024 को शाम 5:30 बजे से पोलिटेक्निक कॉलेज के ऑडीटोरियम में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी देखने सुर शंकरा के प्रेक्टिस रूम में उपस्थित हुए और सिंगर्स की आवाज़ को सुनकर सराहनीय सुझाव भी दिए l ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष/मैनेजर इंजी. प्रतीक गर्ग एवं प्रेरणास्रोत निहारिका गर्ग ने बताया कि सुर शंकरा म्यूज़िकल ग्रुप की 131वीं प्रस्तुति में अंचल शर्मा को वॉइस ऑफ़ मुकेश अवार्ड, ज्योति शर्मा को वॉइस ऑफ़ लता मंगेशकर अवार्ड तथा सम्राट म्यूज़िकल ग्रुप के संस्थापक सुनील शुक्रवारे को वॉइस ऑफ़ किशोर कुमार अवार्ड से पुष्पगुच्छ, शॉल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा l श्रमश्री सेवा संस्था के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा, व्यास म्यूज़िकल ग्रुप के संस्थापक एम. पी. व्यास तथा संचालक संजय पी. एल. व्यास, पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती के निज सचिव उमेश गर्ग, एम-3 ग्रुप के ऑर्गनाइज़र दिनेश गर्ग व अरविंद दयाल शर्मा, उड़ान म्यूज़िकल ग्रुप के ऑर्गनाइज़र राजू बड़गूजर के विशेष आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम में सुर शंकरा परिवार की ओर से सिंगर बेबी अलीज़ा खान द्वारा किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, गीतिका लोहट द्वारा तेरा मेरा साथ रहे, वॉइस ऑफ़ वर्सेटाईल सिंगर अवार्ड आयशा खान व उमेश गर्ग द्वारा इस इश्क मोहब्बत की, प्रतिभा अग्रवाल व श्याम अग्रवाल द्वारा धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले, वॉइस ऑफ़ किशोर कुमार अवार्ड बी.एल. रायकवार द्वारा ज़िन्दगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र, ग्रुप अध्यक्ष सुरेश गर्ग द्वारा झूम झूम के नाचो आज सहित सीनियर सिंगर कय्यूम अली द्वारा नदिया चले चले रे धारा, मोहन कृष्ण सावले द्वारा मैं पल दो पल का शायर हूं , सुरेश तनवानी द्वारा वक़्त करता जो वफ़ा, डॉ. नरेश ग्रोवर द्वारा जाने कहाँ गये वो दिन, संजय तिवारी, आयशा खान व सुरेश गर्ग द्वारा दिल ने फिर याद किया, विजय जैन द्वारा यारा ओ यारा इश्क ने मारा, निवेदिता व्यास व सुरेश गर्ग द्वारा आदमी मुसाफिर है आता है जाता है, मेहमूद खान व इसरार खान द्वारा सात अजूबे इस दुनिया में आठवीं अपनी जोड़ी, रोशनी तनवानी व अनिल जैवार द्वारा मुझे छू रही है तेरी गर्म सांसे, नीना खापरडे व राकेश निंदाने द्वारा हम बंजारों की बात मत पूछो जी के अलावा अंचल शर्मा व ज्योति शर्मा द्वारा हमसफ़र मेरे हमसफ़र पँख तुम परवाज़ हम से शुरुआत करते हुए लगभग चार चार एकल गीत एवं चार युगल गीतों से तथा सुनील शुक्रवारे द्वारा हम बोलेगा के बोलोगे की बोलता है तथा एंकर आयशा खान व अध्यक्ष सुरेश गर्ग टाइटल गीत एक प्यार का नगमा है गाकर भोपाल के संगीत प्रेमियों को बारिश के मौसम में बांधे रखने की जोरदार तैयारी किये हुए हैं l
कार्यक्रम में एंकरिंग की जिम्मेदारी संभागीय अध्यक्ष आयशा खान को, लेपटॉप ऑपरेटिंग की जिम्मेदारी कप्तान बी. एल. रायकवार को, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी की जिम्मेदारी मोहन कृष्ण सावले व नरेंद्र पाटिल को, मंच की साज सज्जा की जिम्मेदारी नुक्ता गुरु फ़ाज़िल खान को, साउंड ऑपरेटिंग की जिम्मेदारी भोपाल के प्रसिद्ध साउंड ऑपरेटर शफ़ीक़ अली को सौंपी जाकर समस्त सिंगर्स को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किये जाने वाले इस गरिमामयी आयोजन में सभी संगीत प्रेमी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपना स्थान ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध ग्रुप अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने किया है l