अध्यात्म

भगवान जिनेंद्र की आराधना और भक्ति में झूमे इंद्र -इंद्राणी

जो झुकता है वही पूजता है भक्तामर मंडल विधान के समापन पर नंदीश्वर जिनालय में बोले आचार्य विनम्र सागर महाराज

भोपाल। नंदीश्वर जिनालय में आचार्य विनम्र सागर महाराज के सा संघ सानिध्य में चल रहे भक्तामर मंडल विधान एवं शिविर का समापन हुआ अचार्य संघ के सानिध्य में पुण्य अर्जक परिवारों द्वारा भगवान जिनेंद्र का अभिषेक कर पूजा अर्चना की और मुख्य मंडल पर श्रीफल समर्पित कर संसार में सभी के स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना की इस मौके पर विश्व शांति महायज्ञ में आहुतियां भी दी गई चातुर्मास समिति के प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया श्रद्धा भक्ति के माहौल में संगीत में स्वर लहरियों के साथ केसरिया केसरिया आज हमारा रंग केसरिया,,,,, बड़े बाबा के दरबार में हम सब नाचे रे ,,,, श्रद्धालुओं द्वारा झूम कर भगवान जिंदगी भक्ति की गई आचार्य विनम्र सागर महाराज ने आशीर्वचन में कहा जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करना चाहते हो तो नवन और झुकना सीखो जो जितना झुकेगा वही उतना ऊपर उठेगा संसार में सभी भौतिक सुख सुविधाओं के पीछे भाग रहे हैं लेकिन सच्चा और आत्मिक सुख स्वयं के अंदर ही है जिसे स्वयं को प्रकट करना होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्रह्मचारिणी सुभी दीदी प्राची दीदी कुशल भईया
पदेन अध्यक्ष प्रमोद चौधरी
पंकज इंजीनियर
डॉ सर्वज्ञ जैन
विवेक चौधरी
राजीव गेहूं
विवेक जैन
राकेश सलामतपुर
मनोज बबलू
अजय जैन ज्योतिषी
सोनू भाभा
निर्मल जैन मुनीम
शीलचंद लचकिया
सुनील पब्लिशर
निर्मल जैन टी.आई.
सुरेश जैन शिखर
संदीप जैन टाइल्स
मनीष दिगंबर
मुकेश जैन चिप्स
आर. के. जैन
प्रमोद जैन सिलवानी
इंजीनियर सौरभ जैन
इंजी. गौरव जैन
अभिराज जैन
संदीप जैन क्रिस्प
सचिन जैन सेल
जितेन्द्र सिलवानी
निखिल जैन
संदीप जैन आर.सी.
सुव्रत जैन
संतोष जैन
पदम जैन
पुष्पेंद्र जैन
राकेश मामा
आलोक जैन जीपीओ
पंकज जैन
एम.एल. जैन सर
मनोज जैन मधुर
राजकुमार जैन सौंरया सहित अनेक लोग मोजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button