भोपाल व्यापारी महासंघ ने थाना प्रभारी की तत्परता पर हुए मुरीद, दिया 5000 का इनाम


भोपाल। भोपाल शहर का सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे पुराना आनाज मार्केट हनुमानगंज में स्थित है।
भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महामंत्री विवेक साहू ने बताया कि हनुमानगंज के दाल चावल के थोक व्यापारी कन्हैया लाल एंड संस के महेंद्र भूरानी के साथ मार पीट की घटना हुई थी। एक घटना को लेकर भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी से मुलाकात करके अपराधी को पड़कर 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की, एवं अपराधी को समय रहते पकड़ने पर 5000 की इनाम की घोषणा की।
हनुमानगंज थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने समय रहते हुए 12 घंटे के अंदर अपराधी को पकड़कर उसके पास से व्यापारी की सोने की चैन बारामत की।
इसके लिए घोषणा के ₹5000 के इनाम के साथ-साथ थाना प्रभारी एवं उनकी टीम का धन्यवाद देते हुए स्वागत किया गया।
इस अवसर पर थोक चावल दाल के संघ के अध्यक्ष ईश्वर दास संतानी,महेश रामलखानी, अम्बर पवैया, शंकर सचदेव, दीपू वाधवानी, अनुराग माथुर, राजीव खंडेलवाल, कृष्ण कुमार बांगड़, रमाकांत तिवारी,अनेक व्यापारी उपस्थित हुए।



