विराट शिक्षक सम्मान समारोह लायंस क्लब विदिशा द्वारा स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में हुआ आयोजित
लायंस क्लब विदिशा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सहभागिता करता रहा है। उसी क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में विराट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।लायंस क्लब पब्लिकेशन रिलेशन ऑफिसर एवं राष्ट्रीय कवि लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी एवं संचालक स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल द्वारा मां सरस्वती की पूजन के साथ किया गया। अपने संबोधन में लायंस क्लब अध्यक्ष ने शिक्षक को ईश्वर का अंश बताते हुए कहा कि उन्हें मिलने वाले वेतन को ना देखते हुए उसके द्वारा दिए जाने वाले अमूल्य ज्ञान दान से बच्चों को तरासना चाहिए। क्योंकि दान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षकों की महिमा का वर्णन किया।इस अवसर पर आयोजित विभिन्न संगीत, भजन एवं नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात शिक्षकों का सम्मान शाल, श्रीफल, मोतियों की माला के साथ सम्मानित करते हुए गिफ्ट भी प्रदान की गई। जिसमें सेवानिवृत शिक्षक, लायन शिक्षक, स्कूल शिक्षक एवं समाज में शिक्षा दान करने वाले भाई मनोज कौशल सफल शिक्षा सेवा आदि लगभग 50 से ऊपर शिक्षकों का सम्मान किया गया। लायंस क्लब के वरिष्ठ डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी, एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस की कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ इंजीनियर लायन अजय साहू द्वारा एवं आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा द्वारा किया गया।सम्मानित शिक्षकों में सर्वोपरि मनोज कौशल सफल शिक्षा सेवा, चंद्रशेखर शर्मा डायरेक्टर शिक्षा विभाग बैंक सोसाइटी, शरद श्रीवास्तव पूर्व कायस्थ सभा विदिशा अध्यक्ष, लायन योगेंद्र राणा संचालक स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल, स्कूल निर्देशक लायन मीनल राणा , निर्देशक करण राणा, लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ संचालक महाराणा प्रताप कॉलेज, लायन अंजना राठौर प्राचार्य महाराणा प्रताप कॉलेज, लायन शाश्वत शर्मा संचालक लालजी राम मेमोरियल स्कूल, लायन सत्येंद्र धाकड़ राष्ट्रीय कवि एवं संचालक गोल अकैडमी एवं स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल द्वारा अपने चहेते लायंस अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी का जिन्होंने शिक्षक के रूप में 40 वर्ष अपनी सेवाएं दी एवं विभिन्न संगठनों में पदाधिकारी है। उनको सम्मानित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सेवाएं देने वाले एवं विद्यालय में सेवारत सभी शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य विनय अग्रवाल, लायन सचिन सोनी, लायन के सी प्रजापति, राम सिंह गुर्जर आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में भारी संख्या में लायन साथी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।