जे० के० म्युजिकल ग्रुप की संगीत मय प्रस्तुति रविन्द्र भवन में 29 सिंतबर को
भोपाल।शमां फेन्स क्लब के अध्यक्ष इकराम उल हक एवं जे.के. म्युजिकल ग्रुप के जगदीश रायकवार ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जे० के० म्युजिकल ग्रुप की संगीत संध्या “संगम-5, 29 सितंबर 2024 भोपाल के प्रसिद्ध सभागार “रविन्द्र भवन” भोपाल में आयोजित किया जाना निश्चित हुआ है। जिसकी तैयारी हेतु निरन्तर रिहर्सल एवं गीतों का चयन किया जा रहा है। कार्यक्रम हेतु कई बैठकों का दौर संपन्न हो चुका है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले गायक कलाकारों का चयन किया जा चुका है।जे० के० म्युजिकल ग्रुप के डायरेक्टर एवं गायक जगदीश रायकवार ने बताया गया कि उनके द्वारा इससे पूर्व भी शमां फेन्स क्लब के सहयोग से भोपाल के अनेक सभागारों में सफल संगीत कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, जिसे भोपाल के संगीत प्रेमी बन्धुओं द्वारा काफी सराहा गया है। इसी क्रम में “संगम-5” का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य गायकों में भोपाल के प्रसिद्ध सिंगर कुमार देबु, वाणी पुरोहित, अनुज सक्सेना, नरेश मालवीय, संजय शर्मा, जितेन्द्र आर्य, अजय राजपूत, डॉ० ज्ञानेश शाक्य, लईक अहमद, नगमा, सपना डामोर, चाहत देव कौर, नीता येरपुड़े, संजय व्यास, सुनीता मालवीय और जगदीश रायकवार अपनी प्रस्तुतियां देंगें।उक्त कार्यक्रम में एक भव्य रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें भोपाल के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी गायक कलाकारों का आमंत्रित किये जाने के प्रयास जारी हैं। जिससे प्रदेश की गायन प्रतिभाओं को उचित मंच मिले और आगे गायन क्षेत्र में आगे अपना स्थान बनाएं ऐसा इस कार्यक्रम का उददेश्य है।शमां फेन्स वेलफेयर सौसायटी के अध्यक्ष इकराम उल हक द्वारा कार्यक्रम में संगीत समाज सुधार एवं पर्यावरण तथा नव रचना सेवा संस्थान द्रवारा रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले रक्तवीरों का भी सम्मान जे० के० म्युजिकल ग्रुप के सानिध्य में करने की योजना है।
(जगदीश रायकवार) जे. के. म्युजिकल ग्रुप भोपाल मो.नं०. 8319726490