अध्यात्ममध्य प्रदेश
पर्युषण पर्व के प्रथम दिन “उत्तम क्षमा दिवस” के अवसर पर स्थानीय तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय मंगलवारा में भक्तिभाव के साथ पूजन हुआ
पर्युषण पर्व के प्रथम दिन “उत्तम क्षमा दिवस” के अवसर पर स्थानीय तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय मंगलवारा में भक्तिभाव के साथ पूजन हुआ। हेमलता जैन रचना ने बताया कि पंडित शील चंद जी एवं मदन मस्त जी के सानिध्य में सभी कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से प्रारम्भ हुए। कार्यक्रम में मंदिर विधि, प्रभावना, धर्माचरण, आरती, प्रसाद आदि संपन्न हुए।
धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए पंडित मदन मस्त ने कहा कि क्षमा वीरस्य भूषणम, क्षमा ही वीरों का धर्म है।
ज्ञानी जन दूसरों के अहंकारी रूप को देखकर भी क्षमा कर देते हैं। धर्म हमें सरलता सिखाता है। अध्यक्ष आनंद तारण ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन 8:30 से प्रारम्भ होगा।