रायपुर जिले के स्टाल में कठपुतली, गीत, रंगोली, चावल के माध्यम से वर्ण और अंकों का बुनियादी ज्ञान और कौशल के साथ साक्षर बनाने का कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से खेल-खेल में वर्ण ज्ञान असाक्षरों को दिए गए। इसके अलावा दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर के भी स्टॉल लगाए गए। प्रदर्शनी में छतरी के माध्यम से वर्ण ज्ञान का नवाचार प्रदर्शित किया गया। उंगलियों के माध्यम से जोड़ने और घटाने की विधि, का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक सर्वश्री पुंरदर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब, स्कूल शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेश, साक्षरता मिशन संचालक श्री राजेंद्र कटारा, समग्र शिक्षा प्रबंध संचालक श्री संजीव झा, रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह उपस्थित थे।