वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं। एलन लिक्टमैन जिन्हें अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का नास्त्रेदमस कहा जाता है उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। पिछले 10 वर्षों से वह चुनावों को लेकर सटीक भविष्यवाणी करते रहे हैं। अब 2024 के चुनावों को लेकर उन्होंने अपनी भविष्यवाणी कर दी है। गुरुवार को लिक्टमैन ने भविष्यवाणी की और कहा कि कमला हैरिस नवंबर के चुनाव में जीत हासिल करेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक वीडियो में कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति बाइडन के हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनी हैं। 5 नवंबर को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को वह हरा देंगी और व्हाइट हाउस डेमोक्रेटिक हाथों में होगा। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक लिक्टमैन ने वीडियो में कहा, ‘डेमोक्रेट्स व्हाइट हाउस पर कब्जा बनाए रखेंगे और कमला हैरिस अमेरिका की अगली अमेरिकी राष्ट्रपति होंगी। कम से कम इस रेस के लिए मेरी भविष्यवाणी यही है।’