नई दिल्ली।हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. अब 21 और उम्मीदवारों के नामों के साथ ही पार्टी ने अब तक 88 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. अब सिर्फ 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है. BJP ने जुलाना ने विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है. BJP पहली और दूसरी लिस्ट में अब तक 5 मंत्रियों का टिकट काट चुकी है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा।
पटौदी (रिजर्व) और राई सीट पर उतारे महिला उम्मीदवार
BJP ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 2 महिलाओं को टिकट दिया है. सोनीपत की राई सीट से प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली की जगह कृष्णा गहलावत को मौका दिया गया है. जबकि गुरुग्राम की पटौदी (रिजर्व) सीट से बिमला चौधरी को उतारा गया है.।
नूंह सीट से हिंदू नेता संजय सिंह को बनाया प्रत्याशी
इसके साथ ही BJP ने 2 मुस्लिम कैंडिडेट भी उतारे हैं. फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद पर दांव लगाया गया है. पुन्हाना से एजाज खान को टिकट मिला है. जबकि मुस्लिम बहुल नूंह सीट से हिंदू नेता संजय सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
सीटें उम्मीदवार
नारायणगढ़ पवन सैनी
पेहोवा जय भगवान शर्मा (डीडी)
पुंडरी सतपाल जाम्बा
असंध योगेंद्र राणा
गन्नौर देवेंद्र कौशिक
राई कृष्णा गहलावत
बरोदा प्रदीप सांगवान
जुलाना कैप्टन योगेश बैरागी
नरवाना (SC) कृष्ण कुमार बेदी
डबवाली सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना
ऐलनाबाद अमीर चंद मेहता
रोहतक मनीष ग्रोवर
नारनौल ओम प्रकाश यादव
बावल (SC) डॉ. कृष्ण कुमार
पटौदी (SC) बिमला चौधरी
नूंह संजय सिंह
फिरोजपुर झिरका नसीम अहमद
पुन्हाना ऐजाज खान
हथिन मनोज रावत
होडल (SC) हरिंदर सिंह रामरतन
बड़खल धनेश अदलखा